Gurugram Sky Villa: गुरुग्राम की इस गली में जमीन पर नहीं आसमान में बन रहे हैं आलीशान महल, कहा जाता है 'अरबपतियों की गली'!

हरियाणा का गुरुग्राम शहर प्रॉपर्टी खरीदने के हिसाब से काफी महंगा होता जा रहा है और कई अरबपतियों का ठिकाना है। दरअसल, दिल्ली से सटा प्रदेश का शहर लग्जरी घरों के लिए जाना जाता है और ये वजह है कि अमीर लोग यहां आकर खरीद रहे हैं और लग्जरी लाइफ गुजार रहे हैं। यहां सिर्फ बड़े अपार्टमेंट या पेंटहाउस नहीं बन रहे बल्कि स्काई विला भी बनाए जा रहे हैं।
CBRE की रिपोर्ट की मानें, तो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को अरबपतियों की गली भी कहा जाता है। यहां पर 10 हजार स्क्वायर फीट से भी बड़े स्काई विला बनाए जा रहे हैं और जो लॉन्च होते ही तुरंत बिक रहे हैं।
कैसा होता है स्काईविला
एक्सपर्टस की मानें, तो स्काई विला किसी एक ऊंची इमारत के सबसे ऊपरी मंजिलों पर बनाया जाता है, जो एक लग्जरी घर होता है। यह आपको जमीन पर बने बंगले और विला का एहसास करता है।
स्काई विला नॉर्मल पेंटहाउस से कहीं ज्यादा बड़ा और दिखने में काफी लग्जरी लगता है। स्काई विला अक्सर डुप्लेक्स या फिर ट्रिप्लेक्स बने होते हैं। इनमें प्राइवेट टैरेस गार्डन, पर्सनल स्विमिंग पूल और प्राइवेट लिफ्ट जैसी तमाम सुविधाएं दी जाती है।
12 करोड़ से ज्यादा की है कीमत
CBRE की मानें, तो गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में एक सामान्य 4बीएचके अपार्टमेंट की कीमत ही 12 करोड़ रुपए तक की है। जो पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा बताई जा रही है। ऐसे में 10 हजार स्क्वायर फीट के स्काई विला की कीमत कई करोड़ रुपए में हो सकती है।