Gurugram Police Encounter: गुरुग्राम में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, पकड़ा गया सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की रैकी करने वाला, नाम है पेट्रोल

 
Gurugram police arrested a criminal during an encounter
Gurugram Police Encounter: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार की रात को पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट, डकैती इत्यादि संगीन वारदातों में वांछित चल रहे आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रमनदीप उर्फ पेट्रोल के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में भी रैकी की थी। फिलहाल, बदमाश अस्पताल में भर्ती है, मुठभेड के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। 


जानकारी के मुताबिक, उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया है एक युवक जो हत्या के प्रयास, लूट, डकैती इत्यादि संगीन वारदातों में वांछित चल रहा है और राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में रैकी करने में संलिप्ता रहा है। वह आरोपी NSG कैंप की तरफ से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर पंचगांव की तरफ से किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।

जिसके बाद तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की और पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और नाकाबंदी कर चेकिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम को रात को समय करीब 01.20 बजे पर एक मोटरसाईकिल पर सवार हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च व रिफ्लेक्टर लाईट की मदद से रोकने का प्रयास किया। लेकिन, उसने मोटरसाईकिल की स्पीड कम नहीं की तभी पुलिस टीम की ओर से नाकाबंदी के दौरान रोड़ को ब्लॉक कर दिया तो मोटरसाईकिल सवार आरोपी ब्लॉक रास्ता देखकर बाईक को गांव नैनवाल की तरफ भागने का प्रयास करने लगा और जिसके बाद उसकी बाईक फिसल कर गई। इसके बाद आरोपी ने अपने लोवर से पिस्टल निकालकर 1 फायर पुलिस की तरफ कर दिया।

बदमाश बोला- पीछा किया तो गोली मार दूंगा 

पुलिस का दावा है कि बदमाश ने पिस्टल दिखाकर कहा कि मैं रमनदीप उर्फ पेट्रोल हूँ, मेरा पीछा किया तो गोली मार दूंगा"। हालांकि, पुलिस टीम की ओर से जब उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी तो उस युवक ने पुलिस टीम पर फिर से गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। पुलिस टीम की ओर से चेतावनी देने के बाद भी जब वह व्यक्ति फायर करता रहा तो पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 2 फायर किए। जिनमें से 1 गोली उस व्यक्ति के पैर में लगी तभी पुलिस टीम द्वारा उस युवक को पकड़ लिया।

बदमाश को पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने आरोपी रमनदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका नाम रमनदीप उर्फ पेट्रोल (24 ) है, वह सिरसा जिले के निवासी गांव खेरका का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, 6 खाली खोल कारतूस, एक बाइक बरामद की है।  

राहुल फाजिलपुरिया की रैकी में था शामिल

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रमनदीप ने राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग की वारदात में रैकी की थी, जिसके आधार पर राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग करने की वारदात को अंजाम दिया गया था।