Gurugaram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में इस टॉवर में सबसे महंगा घर खरीद रहे लोग, पहले ही दिन बिक गए 125 करोड़ तक के सभी लग्जरी अपार्टमेंट्स!

 
51-storey Trump Towers is ready in Cyber City Gurugram
साइबर सिटी गुरुग्राम में रियल एस्टेट मार्केट में ब्रांडेड लक्जरी हाउसिंग की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच ट्रंप ब्रांड के दोनों प्रोजेक्ट्स में फ्लैट्स खरीदने के लिए बॉयर्स अपनी चिलचस्पी दिखा रहे हैं। खबरों की मानें, तो सेक्टर-65 में पहला प्रोजेक्ट ट्रंप टावर्स दिल्ली-NCR अब डिलीवरी के फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है, जबकि सेक्टर-69 में दूसरा न्यू प्रोजेक्ट ट्रंप रेजिडेंसेस गुरुग्राम लॉन्च के पहले ही दिन पूरी तरह से बिक गया था।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  नया प्रोजेक्ट स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स की पार्टनरशीप में लॉन्च हुआ है। इसमें कुल 298 अल्ट्रा-लक्जरी अपार्टमेंट्स है, जो करीब 8-15 करोड़ रुपये के बीच की कीमत पर बेचे गए है। इसके साथ ही 125 करोड़ के पेंटहाउस भी पहले दिन बिक गए है।  खबरों की मानें, तो पहले ही दिन प्रोजेक्ट में 3,250 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है। यह प्रोजेक्ट 51 मंजिला टावर्स में बनाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि स्मार्ट वर्ल्ड इसका निर्माण और कस्टमर सर्विस संभाल रही है। जबकि, ट्रिबेका डिजाइन, मार्केटिंग और सेल का काम देख रही है।

 

वहीं स्मार्ट वर्ल्ड के फाउंडर पंकज बंसल का कहना है कि भारत में लोग अब वर्ल्ड क्लास लाइफ स्टाइल जीना चाहते हैं। ट्रंप रेजिडेंसेस की जबरदस्त बिक्री ये ही दिखा रही है।