Gurugram Metro Update: गुरुग्राम मेट्रो को लेकर आया ये अपडेट, जानें पूरा रूट और कहां मिलेगी इंटरचेंज की सुविधा

 
This big update came regarding Gurugram Metro

Gurugram Metro Update: गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) तेजी से काम करने में जुटी हुई है। जल्द ही इस मेट्रो का निर्माण कार्य धरातल पर भी दिखने लगेगा। 

दरअसल, गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक एक मेट्रो रेल कॉरिडोर विकसित करने पर काम कर रही है। यह एनएच 48 पर स्थित पुराने और नए गुरुग्राम को कनेक्ट करने का काम करेगा। इस मेट्रो का निर्माण कई चरणों में किया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर की कुल प्रस्तावित लंबाई 28.5 किलोमीटर है, जिसमें MCC से साइबर सिटी तक 26.65 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर और बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। 

ये होंगे स्टेशन


1. मिलेनियम सिटी सेंटर (इंटरचेंज स्टेशन)

2. सेक्टर 45

3. साइबर पार्क

4. सेक्टर 47

5.सुभाष चौक

6. सेक्टर 48

7. सेक्टर 72ए

8. हीरो होंडा चौक (इंटरचेंज स्टेशन)

9. उद्योग विहार फेज़ 6

10. सेक्टर 10

11. सेक्टर 37

12. बसई गांव

13. सेक्टर 101 (स्पर पर)

14. सेक्टर 9

15. सेक्टर 7

16. सेक्टर 4

17. सेक्टर 5

18. अशोक विहार

19. सेक्टर 3

20. बजघेरा रोड

21. पालम विहार एक्सटेंशन

22. पालम विहार

23. सेक्टर 23ए

24. सेक्टर 22

25. उद्योग विहार फेज़ 4

26. उद्योग विहार चरण 5

27. साइबर सिटी (इंटरचेंज स्टेशन)