Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो रूट हुआ जारी, इतनी महंगी हो जाएगी इन इलाकों की जमीन

 
Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो रूट हुआ जारी, इतनी महंगी हो जाएगी इन इलाकों की जमीन
Gurugram Metro:  हरियाणा की गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जल्द ही गुरुग्राम मेट्रो का काम शुरू होने वाला है। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने आठ में से छह कंपनियों को इस प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त पाया है। अभी इन्हें फाइनल करने का काम चल रहा है। जुलाई के आखिर तक 1286 करोड़ रुपये का मेगा टेंडर आवंटित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में कुल 15.22 किलोमीटर मेट्रो होंगे। इसमें 15 मेट्रो स्टेशन होंगे और इसके अलावा 1.85 किलोमीटर लंबा स्पर (द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला) और सेक्टर 33 में प्रस्तावित डिपो तक पहुंचने के लिए एक रैंप बनाया जाएगा। मिलेनियम सिटी सेंटर को इंटरचेंज के जरिए दिल्ली मेट्रो के DMRC स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा।

सबसे पहले ये स्टेशन बनेंगे

-सेक्टर 45 -साइबर पार्क (सेक्टर 46) -सेक्टर 47 -सुभाष चौक -सेक्टर 48 -सेक्टर 33 -हीरो होंडा चौक -उद्योग विहार फेज-6 -सेक्टर 10 -सेक्टर 37 -बसई सेक्टर 9 -सेक्टर 101

पूरा निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा:

चरण 1 - मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 101 तक निर्माण होगा। चरण 2 - सेक्टर 9 और साइबर हब के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी होगी। चरण 3 - सेक्टर 33 में मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाएगा।

कुल होंगे 27 मेट्रो स्टेशन

गुरुग्राम मेट्रो का 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें कुल 27 मेट्रो स्टेशन होंगे। इनमें से 13 प्रमुख स्टेशन ऐसे हैं, जिनका सीधा असर आसपास के रियल एस्टेट मार्केट पर पड़ेगा। मेट्रो कनेक्टिविटी से प्रॉपर्टी की कीमतों में 10-25 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।