Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो का काम शुरू होने में क्यों हो रही इतनी देरी, पीएम मोदी तक पहुंचा मामला

 
Gurugram Metro: Why is there so much delay in starting the work of Gurugram Metro, the matter reached PM Modi

Gurugram Metro: हरियाणा की गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पीएम मोदी ने रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में पिछले साल 16 फरवरी को गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी थी। इससे लोग काफी खुश थे और उन्हें लग रहा था कि मेट्रो का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा और आने-वाले समय में मेट्रो तेजी से दौड़नी शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी तक जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। वहीं सीएम सैनी ने घोषणा की थी कि 1 मई 2025 से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि, यह समय भी निकल गया है।

दरअसल, सीएम सैनी के ऐलान को भी ढाई महीने हो गए है और निर्माण कार्य अभी भी शुरू नहीं हुआ है। वहीं अभी तक मेट्रो निर्माण के लिए कंपनी भी फाइनल नहीं हो पाई है। जिसके चलते सेवानिवृत कमांडेंट एसआर यादव ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के विस्तार का काम जल्द पूरा कराएं। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि कि प्रधानमंत्री के आदेश से गुरुग्राम शहर की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल जाएगी।

बता दें कि साइबर सिटी में मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे 28 किलोमीटर लंबे नए कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। इस मेट्रो विस्तार के लिए बजट का प्रविधान भी हो रखा है। शुरू में एक साथ ही पूरे प्रोजेक्ट के ऊपर काम होने की बात थी। हालांकि, अब तीन चरणों में इस काम को किया जाएगा। पहले चरण के कार्य करने के लिए टेंडर 15 मई को ही खुल चुके हैं। वर्क आर्डर जारी करने में अधिक से अधिक 10 से 15 दिन लगते हैं, लेकिन अब तक किस कंपनी को काम देना है, यह भी तय नहीं हुआ है। इससे लोगों में काफी निशाना है।