Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर, मिग्सन सोसाइटी से मकौड़ा गोलचक्कर तक 6 लेन की होगी सड़क, जानें कब से शुरू होगा काम

 
There will be a 6 lane road from Migson Society to Makoda roundabout

ग्रेटर नोएडा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-टू के मिग्सन गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच की सड़क को छह लेन करने की तैयारी है। इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है और इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सड़क आगे जाकर 105 मीटर चौड़ी सड़क से कनेक्ट होती है। इससे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा। 

अभी चार लेन की बनी हुई सड़क

दरअसल, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को कनेक्ट करने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क है। इस पर सेक्टर ईटा-टू की मिग्सन सोसाइटी गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच की सड़क अभी सिर्फ चार लेन की बनी है। यह सड़क करीब दो किलोमीटर लंबी है, जो जगह-जगह से टूटी हुई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते है। वहीं आने वाले कुछ महीनों में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर चालू ही शुरू होना है। जिससे शहर की प्रमुखों सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ जाएगा।

दोनों तरफ से बनाई जाएगी एक-एक अतिरिक्त लेन

बताया जा रहा है कि इस समस्या से निपटने के सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके चलते मिग्सन गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच की सड़क को छह लेन किया जाना प्रस्तावित है। इस सड़क को दोनों तरफ एक-एक लेन अतिरिक्त बनाया जाएगा। 

8 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

खबरों की मानें, तो ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने CEO से सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी लेने के बाद टेंडर जारी कर दिया है। इसके निर्माण पर करीब 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एक महीने में काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

क्या बोले अधिकारी

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने बताया कि मिग्सन सोसाइटी गोलचक्कर और मकौड़ा गोलचक्कर के बीच की सड़क को चौड़ा करने की योजना है। यह सड़क मकौड़ गोलचक्कर से आगे जाकर 105 मीटर चौड़ी सड़क से कनेक्ट होती है। इसका फायदा सेक्टर कप्पा-टू में विकसित किए जा रहे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क को भी मिल सकेगा। लोगों का यहां पहुंचना भी आसान हो जाएगा।