Haryana News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, कल इन समस्याओं का तुरंत होगा समाधान
Jul 21, 2025, 18:13 IST

Haryana News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने का काम कर रही है। इसी बीच उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम की ओर से कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
जिसके चलते उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन और सदस्य मंच की कार्यवाही 22 जुलाई, 2025 को होगी। बिजली उपभोक्ता पंचकूला के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख सकते हैं। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें खासकर बिजली के बिल, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।