Haryana News: हरियाणा के इस जिले के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान के रामदेवरा के लिए सीधी बस सेवा शुरू

 
Direct bus service started for Ramdevra

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फतेहाबाद डिपो से राजस्थान के रामदेवरा के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। इस रामदेवसरा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। अब वह बस पकड़कर सीधा बाबा रामदेव जी के मंदिर में पहुंच सकेंगे। यह बस धांगड़, खाराखेड़ी, भट्टू, चौपटा, बीकानेर होते हुए रामदेवरा पहुंचेगी। आइए जानते हैं कि इस बस का टाइमिंग क्या होगा। 

ये रहा रूट और टाइमिंग
फतेहाबाद से रामदेवरा के लिए सुबह 8:10 बजे रवाना होगी। 
खाराखेड़ी से रामदेवरा के लिए सुबह 8:35 बजे रवाना होगी। 
भट्टू से रामदेवरा के लिए  सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। 
चौपटा से रामदेवरा के लिए  सुबह 10:00 बजे रवाना होगी। 
बीकानेर से रामदेवरा के लिए शाम 5:30 बजे रवाना होगी। 
रामदेवरा पहुंचने का समय: रात 10:00 है। वापसी यात्रा का समय:
रामदेवरा से फतेहाबाद के लिए सुबह 8:10 बजे रवाना होगी। 
बीकानेर से दोपहर 1:00 बजे चलेगी। 
फतेहाबाद में रात 10:00 बजे पहुंचेगी।