UP News: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हर साल मिलेंगे छह हजार रुपये, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के में यह फ्लैगशिप स्कीम सोनभद्र और बुंदेलखंड के 6 जिलों में शुरू होगी। इन इलाकों में बच्चों का स्कूल तक पहुंचना एक बड़ी समस्या समस्या मानी जाती है। इस योजना के तहत तहत प्रदेश के झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र के छात्र-छात्राओं को 6 हजार सालाना ट्रैवल अलाउंस दिया जाएगा।।
यूपी में 9वीं से 12वीं के बच्चों को मिलेगा यह भत्ता
खबरों की मानें, तो ये योजना अभी कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं के लिए लॉन्च की गई है। इसके लिए जरूरी है कि बच्चे का घर सबसे नजदीकी सरकारी स्कूल से 5 KM से अधिक दूर होना चाहिए। तभी बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
यूपी में इसी सेशन से लागू होगी स्कीम
बताया जा रहा है कि यह योजना इसी एकेडमिक सेशन यानी की 2025 से 2026 से ही लागू की जाएगी। इससे दूर दराज के इलाकों में रह रहे हजारों स्टूडेंट्स को फायदा मिल सकेगा।
छात्रों के अकाउंट में आएंगे पैसे
बताया जा रहा है कि यह सालाना भत्ता सीधे छात्रों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस भत्ते की पहली किस्त 5 सितंबर 2025 तक जारी कर दी जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री स्कूल विकास योजना के तहत आने वाले 146 सरकारी स्कूलों की लड़कियां भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसकी मदद से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में पढ़ रही बच्चियों को भी मदद मिल सकेंगी।