Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां बनेगा सरकारी अस्पताल

 
Big news for the people of this district of Haryana, a government hospital will be built here

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टर-56 में 50 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा। इससे आसपास की कई कॉलोनियों और सेक्टर के लोगोंं को राहत मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि दो लाख की आबादी को इस अस्पताल का लाभ मिल सकेगा। अभी आसपास के क्षेत्र में कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

जानकारी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जयंत आहूजा ने इस अस्पताल को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक (DG) को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। यहां सेक्टर-55, 56 और राजीव कॉलोनी के लोग पिछले कई सालों से अस्पताल खोलने की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते NIT के विधायक सतीश फागना ने इस संबंध में सीएम नायब सिंह से बात की थी। 

इन इलाकों को होगा ज्यादा फायदा
 

लोगों का कहना है कि सेक्टर-56 के आसपास कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। ऐसे में लोगों को जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल या फिर बल्लभगढ़ अस्पताल में जाना पड़ता है। वहीं अस्पताल बनने से सेक्टर-55, 56, समयपुर रोड, सोहना रोड, राजीव कॉलाेनी, कृष्णा कॉलोनी, सरुरपुर, जीवन नगर, गौछी, कुरैशीपुर, फतेहपुर तगा, खेड़ी कलां और नंगला एन्क्लेव के लोगों को फायदा मिलेगा। इन क्षेत्रों के आसपास अभी स्वास्थ्य केंद्र तो हैं, लेकिन, कोई सरकारी अस्पताल नहीं हैं।

 

क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि जिले के हर नागरिक को घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलें। इसी उद्देश्य से सेक्टर-56 में अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजा है।