RBI News: बैंक से लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं देना पड़ेगा ये चार्ज, आरबीआई ने बदला नियम
Jul 4, 2025, 16:06 IST

RBI News: आरबीआई ने लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। जिसके चलते फ्लोटिंग रेट लोन पर लगने वाले प्री-पेमेंट शुल्क को खत्म कर दिया है। यह शुल्क लोन को समय से पहले थोड़ा या फिर पूरा चुकाने के बाद लिया जाता है। RBI का यह नया नियम 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा। इसके लिए RBI की ओर से सभी बैंकों को निर्देश जारी कर दिया है। इससे करोड़ों लोन लेने वालों (खासकर होम लोन और एमएसई (MSE)) उधारकर्ताओं को बड़ा फायदा मिलेगा। आरबीआई के इस फैसले से उन लोगों को फायदा होगा। जिन्होंने गैर-व्यावसायिक काम से फ्लोटिंग रेट पर लोन ले रखा है। चाहे यह लोन अकेले ले रखा है या फिर को-ऑब्लिगेंट के साथ ले रखा है। ऐसे सभी लोन पर कोई भी बैंक या एनबीएफसी प्री-पेमेंट शुल्क नहीं लेगा। इसके अलावा, अगर लोन लेने का उद्देश्य व्यवसाय है और इसे इंडिविजुअल या सूक्ष्म और लघु उद्यम (MSE) ने लिया है, तो भी व्यावसायिक बैंक (Commercial Banks) प्री-पेमेंट चार्ज नहीं ले सकेंगे। हालांकि, यह छूट कुछ खास कैटेगरी की संस्थाओं पर लागू नहीं होगी।