Haryana News : हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, हर जिले में बनाए जाएंगे कोल्ड स्टोर

इससे किसानों की फल एवं सब्जियां की उपज खराब नहीं होगी और अपनी उपज की अच्छी बेहतर पा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 
 
Cold storage will be built in every district of Haryana

Haryana News : हरियाणा के किसनों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इससे किसानों की फल एवं सब्जियां की उपज खराब नहीं होगी और अपनी उपज की अच्छी बेहतर पा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

बागवानी विभाग के अफसरों के साथ की बैठक 

कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि वे CM द्वारा वित्त मंत्री के तौर पर बजट 2025-26 में की गई सभी घोषणाओं को निर्धारित अवधि में पूरी करें। देरी करने पर अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। आपको बता दें कि मंत्री बुधवार को चंडीगढ़ में बागवानी एवं अन्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बागवानी विभाग से जुड़ी बजट-घोषणाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। 

जब उन्होंने सिरसा में किन्नू फल के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग प्लांट स्थापित करने की प्रगति रिपोर्ट बारे सवाल किया तो अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ द्वारा 3 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) का ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है। 

राज्य में 2000 नए हरहित स्टोर शुरू करने की घोषणा 

बैठक में बताया कि राज्य में 2000 नए हरहित स्टोर शुरू करने की घोषणा के तहत अब तक 1805 समझौते हुए हैं। इनमें से 1284 स्टोर खोले जा चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि बागवानी पॉलिसी बनाई जा रही है। इसके तहत किसानों/उद्यमियों के लिए 5000 एमटी क्षमता तक के कोल्ड स्टोरेज की स्थापना हेतु विभागीय स्कीमों में 35% अनुदान देने का प्रावधान है।