Haryana News: हरियाणा के हिसार, सिरसा समेत 7 जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी, ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 31 तक रहेगा खुला, हजारों एकड़ फसल हुई है तबाह

 
 Good news for farmers of 7 districts of Haryana including Hisar, Sirsa
Haryana News: हरियाणा के किसान भाईयों के लिए बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 31 अगस्त तक खुला रखने का फैसला लिया है। ताकि, अत्याधिक बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति से प्रभावित प्रदेश के 7 जिलों के 188 गांवों के किसान फसल क्षति के दावे दर्ज कर सकें।

विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को जिला उपायुक्तों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, हिसार के 85 गांव प्रभावित हैं, इसके बाद भिवानी के 43, रोहतक के 21 और पलवल के 17 गांव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, चरखी दादरी के 13 गांव, रेवाड़ी के 7 गांव और सिरसा के 2 गांवों के लिए भी पोर्टल उपलब्ध कराया गया है।

जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं किसान

प्रवक्ता ने आगे बताया कि जिला राजस्व अधिकारी/अधिकारियों की ओर से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का सत्यापन किया जाएगा और आंकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रवक्ता ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल क्षति का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कराएं।