HKRN Jobs: हरियाणा के युवाओं के विदेश जाने का सुनहरा मौका, अब इस देश में नौकरी लगवाएगी सैनी सरकार, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

 
 Golden opportunity for the youth of Haryana to go abroad

HKRN Jobs: हरियाणा के जो युवा विदेश में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने नौकरी और शिक्षा प्राप्त करने के लिए हरियाणा कौशल जगार निगम को रिक्रूटिंग एजेंसी रूप में मान्यता प्रदान कर दी है। इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को रिक्रूटिंग एजेंसी के रुप में केंद्र सरकार से लाइसेंस मिल गया है

इजरायल भेजी जाएंगी हरियाणा की नर्से

दरअसल, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से  हरियाणा के युवाओं को पहले इजरायल, जर्मनी और दुबई नौकरी पर भेजा जा चुका है। अब इसी एजेंसी के माध्यम से इजरायल की करीब पांच हजार नर्सिंग स्टाफ की जरूरत को पूरा किया जाएगा। खबरों की मानें, तो सीएम नायब सैनी के सलाहकार पवन चौधरी का कहना है कि इजरायल ने पूरे देश से करीब पांच हजार नर्सों की मांग की है। हरियाणा में नर्सों की संख्या सबसे ज्यादा है। हमें उम्मीद है कि हरियाणा से ज्यादा से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ को इजरायल में सेवाएं देने के लिए भेजा जा सकेगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से इस प्रक्रिया को शुरू करते ही जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने दुई के लिए करीब 100 ड्राइवरों की मांग की है, जिन्हें भेजने की प्रक्रिया राज्य सरकार की ओर से की जा रही है।

ये होगा फायदा


बताया जा रहा है कि रिक्रूटिंग एजेंसी के रूप में हरियाणा कौशल रोजगार निगम और विदेश सहयोग विभाग मिलकर राज्य के युवाओं को विदेश में यह रोजगार दिलाने में मदद करेंगे। इसका बड़ा फायदा ये होगा कि प्रदेश के युवा न तो फर्जी ट्रेवलिंग एजेंसियों के शिकार होंगे और न ही उन्हें अवैध रूप से विदेश जाकर काम करने की जरूरत पड़ेगी।