Haryana Transgender: हरियाणा में ट्रांसजेंडरों के लिए खुशखबरी! खुलेंगे गरिमा गृह...मिलेगी आवास, भोजन और दवाइयों की सुविधा
May 22, 2025, 08:41 IST

Haryana Transgender: हरियाणा में ट्रांसजेंडरों के लिए एक अच्छी खबर सामने है। दरअसल, सरकार अब उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में जुटी है। यही वजह है कि उनके लिए गरिमा गृह की स्थापना की जा रही है। गरिमा गृह में ट्रांसजेंडर समुदाय को रहने, खाने, दवाइयों और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेगा और समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेगा। गरिमा गृह का संचालन हरियाणा सरकार एनजीओ के माध्यम से करेगी और इसका संचालन हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग द्वारा किया जाएगा।