Haryana News: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, एक घायल

बताया जा रहा है कि चार युवक अपने दोस्त की नई वरना गाड़ी में ढिगावा से अपने गांव बुढेड़ा जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि ढाणी लक्ष्मण से अमीरवास के बीच लिंक रोड पर संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पहले पानी की टंकी से टकराई और फिर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
खबरों कीं मानें, तो पुलिस ने बताया
हादसे में सगे भाई कर्मबीर और कमल पुत्र कुलदीप राकेश पुत्र गोपाल और राजेश की मौके पर मौत हो गई। हादसे में अंकित घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल भेजा गया है।जहां उसका इलाज जारी है। ये हादसा गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ है। कार में सवार होकर सभी लोग ढिगावा से अपने गांव बुढ़ेड़ा आ रहे थे।