Satyapal Malik Death: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हुआ निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

 
 Former Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik passed away
Satyapal Malik Death: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (79) का आज यानी मंगलवार को निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर करीब 1 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली है। 

बताया जा रहा है कि सत्यापाल मलिक लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। सतपाल मलिक के निधन की जानकारी उनके एक्स हैंडल से पोस्ट कर दी गई है।