Haryana News: हरियाणा के पूर्व CM भजनलाल के भतीजे पर हमला, ये बताई जा रही वजह 

 
Attack on former Haryana CM Bhajan Lal's nephew
Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के भतीजे और पूर्व विधायक दूड़ा राम के भाई उग्रसेन पर सोमवार देर रात हमला किया गया। यह घटना झलनिया-एमपी रोही रोड पर बोलू वाली डिग्गी के पास उस समय हुई जब वे अपने ड्राइवर सुशील कुमार के साथ गांव एमपी रोही से फतेहाबाद लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे दो गाड़ियों में सवार 4-5 हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि उग्रसेन और ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई। वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने ड्राइवर सुशील कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 


खबरों की मानें, तो उग्रसेन रोजाना अपने पैतृक गांव एमपी रोही आते-जाते हैं, जहां उनकी वृद्ध माता भी रहती हैं। पुलिस को आशंका है कि यह हमला चुनावी रंजिश के चलते किया गया है। फिलहाल उग्रसेन घर पर ही सुरक्षित हैं और आराम कर रहे हैं। 

क्या बोली पुलिस

खबरों की मानें, तो SP सिद्धांत जैन ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और DSP के नेतृत्व में तीन टीमें उन्हें पकड़ने में लगी हैं। जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।