Haryana News: पंजाब के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सीएम सैनी ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानें क्या बोले

 
Haryana News: Flood like situation in 7 districts of Punjab, CM Saini extended a helping hand, know what he said

Haryana News: हरियाणा का पड़ोसी राज्य पंजाब बाढ़ की चपेट में आ गया है। भारी बारिश के कारण 7 जिले और 150 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में बताया जा रहे हैं। वहीं रावी-ब्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा भी हुआ है।

पंजाब में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए प्रदेश में 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद हैं। वहीं राज्य के रेस्क्यू ऑपरेशन की जिम्मेदारी अब सेना ने संभाल ली है। इस दौरान एम्फीबियस गाड़ियों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। इन गाड़ियों की खासियत यह है कि ये जमीन और पानी दोनों पर आसानी से चल सकती है। वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी पंजाब की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

सीएम सैनी व्यक्त की चिंता

दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इस आपदा से पंजाब को भारी नुकसान हुआ है। जिसे देखकर वे अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है और हरियाणा सरकार की ओर से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा सहायता भेजने की पेशकश की है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा हरियाणा आपके साथ

इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा की सरकार मानवता के नाते पंजाब में हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान जहां पर भी कहेंगे। उसी जगह पर उन्हें आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध करवा दी जाएगी। ताकि, इस संकट की घड़ी में शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाई जा सके। 

Haryana News: Flood like situation in 7 districts of Punjab, CM Saini extended a helping hand, know what he said