Haryana News: हरियाणा के इन पांच गांवों की बदलेगी किस्मत, जल्द मिलेगा अधिकृत जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा!

 
 Five villages in Haryana will change their fate

Haryana News: हरियाणा के पांच गावों के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के अथक प्रयासों से पलवल जिले के जिन पांच गांवों की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 334डी के लिए अधिकृत की गई थी और भू-मालिकों को उचित मुआवजा नहीं मिला था और वो लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहे थे। अब उन्हें इस समस्या के समाधान की आस नजर आ रही है।

दरअसल, इस संबंध में खेल मंत्री ने आज सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राजस्व विभाग की वित्तायुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा और किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की।

डॉ. मिश्रा ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे रिपोर्ट्स दें, तो राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के हिसाब से इसकी गहनता से जांच करवाएंगी और एनएचआई की भूमि अधिग्रहण नीति के तहत उचित मुआवजा दिलवाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा।

किसानों ने इस बैठक के लिए खेल मंत्री श्री गौरव गौतम और डॉ. सुमिता मिश्रा का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विस्तार से उनकी बात को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

 

इन गांवों की ली गई थी 26 एकड़ जमीन

बता दें कि एनएच 334डी के लिए पेलक, सिहौल, मीसा, चांट व रहीमपुर गांवों की करीब 26 एकड़ जमीन अधिकृत हुई थी, जो उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट को पलवल से सीधा जोड़ेगा। इन गावों के किसान मार्केट रेट के अनुसार जमीन के दामों की मांग करते आ रहे हैं।