Haryana News: हरियाणा में BJP के जिला सचिव पर FIR, जानें क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, बीजेरी नेता की पहचान कुलदीप डेलू और उनके भाई सुनील डेलू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है ये दोनों हिसार में आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव चौधरीवाली के रहने वाले हैं।
खबरों की मानें, कुलदीप डेलू कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के समर्थक भी बताए जा रहे हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वह BJP के जिला सचिव हैं और जिला कष्ट निवारण समिति हिसार के सदस्य भी हैं। इसके साथ ही वर्तमान में वह चौधरीवाली के सरपंच भी हैं।
किसान बजरंग की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
खबरों की मानें, तो दोनों के खिलाफ गांव चौधरीवाली के ही रहने वाले किसान बजरंग ने शिकायत दी दी है।
पुलिस ने इस मामले में गुण नियंत्रक निरीक्षक डॉ. प्रियंका की सिफारिश पर मुकदमा दर्ज किया। दोनों पर द फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर-1985 की धारा-19 के तहत कार्रवाई की गई है।
किसान ने लगाया ये आरोप
खबरों की मानें, शिकायतकर्ता बजरंग ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में बीजेपी नेता को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले तो पुलिस केस ही दर्ज नहीं कर रही थी, हालांकि, बाद में डॉ. प्रियंका की सिफारिश पर मुकदमा दर्ज की गई।