Haryana News: हरियाणा के इस शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर, जल्द ठीक होंगी ये सड़कें, बजट हुआ तैयार

 
Fatehabad city roads will be repaired soon

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से फतेहाबाद शहर के सेक्टरों में खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने करीब 65 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि इस बजट से फतेहाबाद सेक्टर 3 से लेकर सेक्टर 11 तक की सड़कों की हालत ठीक की जाएगी। मेंटनेंस वर्क के लिए एचएसवीपी की ओर से टेंडर भी लगा दिया गया है और 18 जुलाई के बाद ही टेंडर खुलेगा। इसके बाद सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। खबरों की मानें, तो फतेहाबाद शहर में काटे गए 10 से ज्यादा सेक्टरों में से सेक्टर तीन और पार्ट एक ही ऐसे हैं, जहां लोगों ने बसना शुरू कर दिया है। बाकी के सभी सेक्टरों में प्लॉट खाली पड़े हुए हैं।

 

किस सेक्टर में कितना हुआ बजट

-सेक्टर 3 पार्ट एक में 11 लाख 94 हजार रुपए

-सेक्टर 3 पार्ट टू में 8 लाख 26 हजार रुपए

- सेक्टर 3 व 4 में 9 लाख रुपए

- सेक्टर 11 में 15 लाख रुपए

- सेक्टर 9,10,11,11ए में 21 लाख 86 हजार रुपए (मेंटेनेंस वर्क) पर खर्च होंगे।