FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से चलेगा FASTag Annual Pass, जानें कैसे कर सकेंगे एक्टिव

 
FASTag Annual Pass will be operational from 15th August

FASTag Annual Pass: देशभर में 15 अगस्त को FASTag Annual Pass बनना शुरू हो जाएगा। यह पास एक साल तक के लिए चलेगा और इसमें 200 ट्रिप फ्री होगी। इसके लिए वाहन चालकों को 3,000 रुपये में बनवाना पड़ेगा। 

दरअसल, इस पास से नेशनल हाइवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर 200 फ्री यात्राएं रहेंगी और एक साल तक वैध रहेगा। इससे लोगों की बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट खत्म हो जाएगी।

FASTag सालाना पास कब से प्रभावी होगा?

FASTag सालाना पास 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। एनुअल पास केवल हाइवे यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन और NHAI वेबसाइट पर ही एक्टिव किया जा सकता है।

FASTag पास कैसे एक्टिव होगा?

दरअसल, वाहन और उससे जुड़े FASTag की पात्रता सत्यापित करने के बाद एनुअल पास एक्टिव किया जाएगा। वाहन चालक NHAI वेबसाइट पर जाकर तीन हजार रुपये का भुगतान कर इस पास को बनवा सकेंगे। एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर 2 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाएगा।