Jaswinder Bhalla Death: पंजाब के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन, एक महीने से चल रहे थे बीमार
Updated: Aug 22, 2025, 08:50 IST

Jaswinder Bhalla Death: पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का आज यानी शुक्रवार को 65 साल की उम्र में देहांत हो गया है। उन्होंने मोहाली में अंतिम सांस ली।
खबरों की मानें, तो भल्ला करीब 1 महीने से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार कल मोहाली में किया जाएगा। इसकी जानकारी मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने दी है।
जसविंदर भल्ला ने Carry on Jatta, Naukar wohti da समेत कई फिल्मों में काम किया है और वह अपनी कॉमेडी से काफी मशहूर हुए थे।