Free Bijli: करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, एक अगस्त से फ्री में मिलेगी बिजली
Jul 18, 2025, 14:21 IST

Free Bijli: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में फ्री बिजली की बहार आ गई है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी।
यह योजना 1 अगस्त से लागू हो जाएगी। इसके अलावा जुलाई के बिल में ही 125 यूनिट तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इससे करीब 1.67 करोड़ परिवारों को बड़ा फायदा मिलेगा।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का यह फैसला विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के उस वादे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में गठबंधन की सरकार आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही थी। तेजस्वी की पार्टी राजद बिहार में इंडिया गठबंधन की अगुवाई कर रही है।