Haryana News: हरियाणा में फ्यूचर विभाग की हुई स्थापना, राज्यपाल ने दी मंजूरी

 
Establishment of Future Department in Haryana

Haryana News: हरियाणा में फ्यूचर विभाग की स्थापना हो गई है। इस विभाग को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इस विभाग में भविष्य की जरूरत अवसरों चुनौतियों की तैयारी पर काम होगा। यह क्षेत्र में समन्वय में बढ़कर प्रोत्साहन देने का काम करेगा।
 

बताया जा रहा है कि यह विभाग भविष्य की जरूरतों के लिए मानव संसाधन को एकीकृत करेगा। इस विभाग का जोर जल ऊर्जा और कृषि के क्षेत्र की एकीकरण पर रहेगा। वहीं यह विभाग सभी विभागों की रणनीतियों की निगरानी का काम भी करेगा।