Haryana News: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 20 राउंड हुई फायरिंग, दो को लगी गोली

Haryana Police Encounter: हरियाणा के यमुनानगर में शुक्रवार शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ साढ़ौरा में हुई है। यहां पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस फायरिंग में वेंकट गैंग से जुड़े 2 बदमाशों के पैरों में गोलियां जा लगीं। जिससे वह घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि साढ़ौरा में 2 युवक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक से घूम रहे है और उनके पास हथियार भी है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और मौके पर जाकर घेराबंदी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने असगरपुर गांव के पास दो युवकों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारी। गोली लगते ही दोनों बाइक से गिर गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस की मानें, त बदमाशों के कुछ साथी अभी भी साढ़ौरा गांव में छिपे हो सकते हैं। जिनकी तलाश अभी भी जारी है। वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलते ही DSP हरविंदर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत एकत्र कराए गए।
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की पहचान सरावां निवासी विकास अली उर्फ ज्वाला और कनिपला निवासी दीपक के रूप में की गई है। दोनों बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों बदमाश पहले से आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे थे। मामले की जांच की जा रही है और इनकी क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है। ये दोनों बदमाश वेंकट गैंग से जुड़े हुए है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।