Delhi News: दिल्ली में इस जगह बनेगा 3000 करोड़ का एलिवेटेड रोड, हरियाणा सरकार से मांगी NOC

 
 Elevated road worth Rs 3000 crore will be built in Delhi

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली की सरकार मुनक नहर पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते हरियाणा की सैनी सरकार से NOC मांगी है। 

खबरों की मानें, तो यह एलिवेटेड रोड 20 किलोमीटर लम्बा होगा और बवाना से इंद्रलोक तक बनाया जाएगा। NHAI इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा। इस पर करीब 3000 करोड़ खर्च किए जाएंगे। ये एलिवेटेड रोड 2 लोकसभा 18 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। 

बताया जा रहा है कि दिल्ली की सरकार इस एलीवेटेड रोड से हरियाणा के सोनीपत से सीधे कनेक्ट करनेगी। इस रोड से हरियाणा के लोग सीधे दिल्ली के बीच इंद्रलोक  पहुंच सकेंगे। यहां से आईएसबीटी, करोल बाग, कनाट प्लेटस भी आसानी से पहुंच सकेंगे।

क्या होती है एलीवेटेड रोड

एलिवेटेड रोड को फ्लाईओवर भी कहा जाता है। एक ऐसी सड़क होती है जो जमीन से ऊपर बनी होती है और उसकी नीचे से भी सड़क निकल सकती है। 

 

जाम से मिलेगी राहत

दरअसल, दिल्ली का बवाना इलाका एक इंडस्ट्रियल एरिया है। यह एरिया हरियाणा के बॉर्डर से बिल्कुल सटा हुआ है। हरियाणा से जो भी यहां जाते हैं तो उन्हें जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। बवाना से इंद्रलोक, रोहिणी, पंजाबी बाग, पीतंपुरा जाने के लिए लोगों की जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस एलिवेटिड रोड के बनने से लोगों को जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी।