Haryana News: हरियाणा में बिजली विभाग का लाइनमैन सस्पेंड, इस वजह से हुआ एक्शन
Updated: Aug 6, 2025, 10:25 IST

Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां बिजली निगम के सिटी सब डिविजन में कार्यरत लाइनमैन सतबीर को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पानीपत सर्कल SE धर्म सुहाग ने लाइनमैन सतबीर को सस्पेंड करने के साथ भ्रष्टाचार मामले की जांच की जिम्मेदारी सब अर्बन डिविजन के एक्सईएन आदित्य कुंडू को सौंपी है।
एक्सईएन की जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए तो आगामी में विभागीय कार्यवाही भी होगी।
SE धर्म सुहाग ने बताया कि देशराज कॉलोनी निवासी उपभोक्ता कृष्ण कुमार ने शिकायत में आरोप लगाए है कि सिटी सब डिविजन में कार्यरत लाइनमैन सतबीर उन्हें परेशान कर रहा है और 10 हजार रुपए रिश्वत न देने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दे रहा है। जिसके बाद लाइमैन को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।