PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: हरियाणा में बिजली बिल आएगा जीरो, आज ही लगवाएं रूफ टॉप सोलर प्लांट

 
Electricity bill will be zero in Haryana

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme:अगर आप अपने घर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं और बिजली के बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो खबर आपके लिए हो सकती है। 

दरअसल, रूफ टॉप सोलर प्लांट  में 1,10,000/- रुपए तक सब्सिडी मिल रही है। इसके साथ ही 25 साल तक की ऑन साइट वारंटी भी जा रही है। वहीं केवल 6% प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर आपके स्थानीय बैंक की ओर से लोन की सुविधा दी जा रही है।

आप UTL जैसी भरोसेमंद कंपनी के Topcon Bifacial सोलर पैनल और इनवर्टर लगवा सकते हैं। एक्सपर्ट इंजीनियर की ओर से सुरक्षित इंस्टालेशन मिलेगा। अधिक जानकारी और एनर्जी एडवाइजर की विजिट को बुक करवाने के आप इस नंबर 70829 93022 पर कॉल कर सकते हैं। 

इस कंपनी का नाम SkyTech Destination Private Limited है और यह 83-P, Sector 15A हरियाणा के हिसार में स्थित है। 

 

Electricity bill will be zero in Haryana