Haryana : हरियाणा के इस जिले में विकसित होगा इलेक्ट्रिक बस डिपो, मिलेंगी आधुनिक सुवधाएं  

 
Electric bus depot will be developed in this district of Haryana
Haryana : हरियाणा के बस यात्रियों  के लिए एक अच्छी खबर आई है। हिसार डिपो को इस माह 5 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, JBM कंपनी के अनार मुख्यालय से आने वाली टीम अगले सप्ताह हिसार पहुंचेगी। टीम डिपो का निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन और वर्कशॉप निर्माण के लिए आवश्यक रिपोर्ट तैयार करेगी। डिपो महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि बसों के आने से शहर में यात्रियों की आवाजाही और अधिक सुगम होगी। 

3 एकड़ भूमि पर E-बस डिपो होगा विकसित 

रोडवेज वर्कशॉप की लगभग 3 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रिक बस डिपो विकसित किया जाएगा। इसमें बस वर्कशॉप, दो मंजिला भवन, 9 चार्जिंग प्वाइंट, ड्राइवर और परिचालकों के लिए रेस्ट रूम व शौचालय जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस परियोजना का अनुमानित बजट 14.25 करोड़ रुपये तय किया गया है। 

फिलहाल हिसार में 50 ई-बसें संचालित करने की योजना है। वर्तमान में दो रूटों पर पाँच बसें चल रही हैं, जबकि कुछ माह पहले 15 और बसों की मांग भेजी गई थी। 

2 मंजिला ऑफिस भी बनेगा 

अधिकारियों ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में अलग से दो मंजिला ऑफिस भी बनाया जाएगा, जिसमें दैनिक यात्रा, टिकट और अन्य जरूरी आंकड़े दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही परिचालकों के लिए ड्रेस बदलने और आराम करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।