Haryana : हरियाणा में आज खुलेंगे सभी स्कूल, मानसून के चलते शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 
Haryana : हरियाणा में आज खुलेंगे सभी स्कूल, मानसून के चलते शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Haryana : हरियाणा में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद आज ग्रीष्मकालीन राजकीय और निजी स्कूल खुलेंगे। लेकिन प्रदेश में छुट्टियों से पहले ही मानसून के चलते स्कूलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी कि बारिश के देखते हुए भवन की छतों की साफ-सफाई के साथ पाइप व ट्रोंटियों की भी सफाई की जाए।

कर्मचारी पूरी तरह रहें तैयार

जारी एडवाइजरी में कहा गया था कि यदि किसी स्कूल की छत या दीवारी में किसी तरह की समस्या है तो उसकी तुरंत मरम्मत कराई जाए। दीवारों के पास से पौधों को हटाया जाए ताकि दीवारों में सीलन की समस्या से बचा जा सके। दरवाजे व खिड़कियों की अच्छी तरह जांच की जाए। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारी पूरी तरह तैयार रहें।

स्कूल परिसर की साफ-सफाई की जाए

स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मानसून सीजन को देखते हुए जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए हैं कि बारिश का मौसम नजदीक आ रहा है। ऐसे में स्कूल भवनों में लीकेज या सीलन की समस्या आ सकती है। इसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी का न करना पड़े, इसलिए स्कूल परिसर की साफ-सफाई की जाए।

इन जिलों के स्कूलों में जलभराव की समस्या

बता दें कि, खासकर अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल व फतेहाबाद सहित कई अन्य जिलों में बरसाती नदियों के किनारों पर स्थिति गांवों के खेत जलमग्न हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें कई स्कूलों के परिसरों में भी जल निकासी न होने के चलते जलभराव की समस्या बढ़ रही है।