Dwarka Expressway: गुरुग्राम से सिर्फ 10 मिनट में IGI एयरपोर्ट, 50 मिनट में पहुंचेंगे सोनीपत, बनकर तैयार हुआ देश का पहला एलिवेटेड अर्बन द्वारका एक्सप्रेसवे

 
 PM Modi will inaugurate the country's first elevated urban Dwarka Expressway

Dwarka Expressway Project: हरियाणा के लोगों के अच्छी खबर है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में नए रिंग रोड के रूप में विकसित अर्बन एक्सटेंशन रोड-दो (UER-दो) और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को करने वाले है। इस समारोह का आयोजन रोहिणी में हेलीपैड के नजदीक होगा। उद्घाटन करने से पहले PM रोड शो भी कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। दरअसल, अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन एक्सप्रेसवे है।

गुरुग्राम को होगा सबसे ज्यादा फायदा

दावा किया जा रहा है कि इन दोनों एक्सप्रेसवे के शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम को मिलेगा। जिससे गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे टोल से 10 मिनट से भी कम समय में लोग आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा यूईआर-2 से एक घंटे से भी कम समय में सोनीपत और NH 44 दिल्ली पानीपत हाईवे पर भी पहुंच सकेंगे।

 

दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक का दबाव होगा काम

जानकारी के मुताबिक, यूईआर-दो के चालू होने से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से एयरपोर्ट की तरफ या गुरुग्राम की ओर आने वाले वाहन यूईआर-दो से सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पर ही पहुंच जाएंगे। इससे डेढ़ से दो घंटे का सफर केवल 20 से 25 मिनट में पूरा हो सकेगा। अभी, दिल्ली के विभिन्न इलाकों से होते हुए वाहन चायक एयरपोर्ट या गुरुग्राम की ओर पहुंचते हैं।

कहां से कहां तक बना है यूईआर-दो

यूईआर दो दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से शुरू होकर द्वारका में यशोभूमि तक बना हुआ है। यशोभूमि में यह द्वारका एक्सप्रेसवेसे से कनेक्ट है। द्वारका एक्सप्रेसवे की न केवल सीधी कनेक्टिविटी एयरपोर्ट से है, बल्कि यह दिल्ली-जयपुर हाईवे से भी सीधा जुड़ा हुआ है।

कार्यक्रम में कौन-कौन रहेगा मौजूद

इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी सहित दिल्ली के सभी सांसद के साथ ही गुरुग्राम और सोनीपत के सांसद मौजूद रहेंगे। 

तीन साल पहले किया था यूईआर- दो बनाने का ऐलान

बता दें कि पिछले कई सालों से दिल्ली में नया रिंग रोड बनाने की मांग चल रही थी। इसे देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तीन साल पहले यूईआर- दो बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि साल 2025 में इसे चालू कर दिया जाएगा। ऐलान के हिसाब से ही इसे इस साल चालू किया जा रहा है।