Delhi News: ये सुख प्राप्त करने के लिए महिला ने प्राइवेट पार्ट में डाली मॉइस्चराइजर की बोतल, डॉक्टरों ने इस जगह से निकाली

 
Delhi News: ये सुख प्राप्त करने के लिए महिला ने प्राइवेट पार्ट में डाली मॉइस्चराइजर की बोतल, डॉक्टरों ने इस जगह से निकाली
Delhi News: कुछ लोग सुख प्राप्त करने के लिए किसी भी हद को पार कर जाते है, चाहे बाद में उनकी जान पर ही क्यों बन जाएं। ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है। यहां एक युवती (27) पेट दर्द और दो दिनों से शौच न कर पाने की शिकायत को लेकर दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंची। डॉक्टरों के पूछने पर युवती ने बताया कि उसने यौन सुख को प्राप्त करने के लिए उसने दो दिन पहले एक मॉइस्चराइजर की बोतल को अपनी मलद्वार (रेक्टम) में डाल लिया था। इसके बाद वह बोतल निकल नहीं पाई है। जिसकी वजह से उसे दर्द हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, सर गंगा राम अस्पताल  जाने से पहले महिला पहले अपने घर के पास किसी नजदीकी अस्पताल गई थी। जहां, पर डॉक्टरों ने बोतल निकालने की कोशिश की लेकिन, वो असफल रहे। इसके बाद उसका पेट का एक्स-रे किया गया। जिसमें बोतल महिला के मलद्वार के ऊपरी हिस्से में फंसी हुई नजर आई। महिला की गंभीर हालत और आंत फटने की आशंका को देखते हुए उसे तुरंत सर्जरी के लिए ले अस्पताल जाया गया।

अगले दिन ही महिला को दी गई छुट्टी

सर्जरी टीम ने तुरंत सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से महिला के अंदर से बोतल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। इस दौरान डॉ. तरुण मित्तल, डॉ. अनमोल आहूजा, डॉ. श्रेयष मंगलिक, डॉ. आशीष डे, और एनेस्थेटिस्ट डॉ. प्रशांत अग्रवाल मौजूद रहे। डॉक्टरों का कहना है कि इस प्रक्रिया से महिला के पेट या आंत को नहीं काटना पड़ा। जिससे महिला मरीज को कम दर्द हुआ और उसे जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरी मॉइस्चराइजर बोतल को सुरक्षित निकाल लिया गया और मरीज की हालत में सुधार होने पर उसे अगले दिन ही छुट्टी दे दी गई।