Haryana News: हरियाणा के इस शहर में अपना घर बनाना हुआ मुश्किल!, पड़ोसी एक साइन करने के ही मांग रहे 40 लाख रुपये

Haryana News: हरियाणा की साइबर सिटी में अब घर बनाना आसान नहीं रह गया है। यहां आपको मकान बनाने के लिए अपने पड़ोसी से लिखित में परमिशन लेनी होगी। खबरों की मानें, तो पड़ोसी सिर्फ पेपर पर साइन करने के लिए 40 लाख रुपये तक की डिंमांड कर रहे हैं। दरअसल, यहां मकान बनाने के लिए पड़ोसी से NOC (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) पर साइन कराने के लिए पैसों पर बारगेन करनी पड़ रही है। जिस पर पड़ोसी प्रॉपर्टी की मार्केट प्राइस के हिसाब से 10 प्रतिशत तक कमीशन मांग रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने हाल ही में नई पॉलिसी लागू की है। इस नई पॉलिसी (नई स्टिल्ट + 4 नीति) के तहत अब चार मंजिलों तक घर बनाए जा सकते हैं। वहीं चौथी मंजिल बनाने के लिए कई केसों में पड़ोसी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है। जिसके लिए पड़ोसी रिश्वत मांग रहे हैं।
पड़ोसी एक साइन के मांग रहे हैं 40 लाख
खबरों की मानें, तो हाल ही में इनवेस्टमेंट बैंकर सार्थक आहूजा ने इस ट्रेंड को अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि अब गुरुग्राम में पड़ोसी एनओसी देने के बदले 40 लाख रुपये तक की डिमांड कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि चौथी मंजिल बनने के बाद उसकी मकान की 4 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। ऐसे में पड़ोसी 10 प्रतिशत हिस्सा मांग रहे हैं, और ये कानूनन पूरी तरीके से वैध भी है। अगर कोई पड़ोसी घर मालिक को NOC नहीं देता, तो मकान मालिक को 1.8 मीटर का सेटबैक छोड़ना पड़ता है। जिससे जमीन का पूरा इस्तेमाल नहीं होता है और मकान मालिक को नुकसान हो सकता है। कुछ लोग इसे समझदारी से की गई सौदेबाजी मानते हैं, तो कुछ इसे आसानी से की जाने वाली वसूली का नाम दे रहे हैं।