Haryana News: मनीषा मौत के मामले में DGP शत्रुजीत कपूर ने दी बड़ी जानकारी, जानें क्या बोले?

 
DGP Shatrujit Kapoor said- the case will be handed over to CBI soon

Haryana News: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने भिवानी की टीचर मनीषा के मौत के मामले में बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा पुलिस मनीषा मौत मामले की जांच नहीं करेगी। जल्द ही ये केस सीबीआई को हैंडओवर किया है। जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

खबरों की मानें, तो पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर  ने कहा कि मनीषा के मौत मामले में हरियाणा पुलिस अभी भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। उन्होंने ये भी हा कि अब इस मामले में तथ्यों का खुलासा करना ठीक नहीं है। इसकी आगे की जांच सीबीआई की ओर से ही की जाएगी।

खबरों की मानें, तो शत्रुजीत कपूर ने आगे कहा कि पुलिस ने मनीषा मौत मामले में अब तक जो भी बातें मीडिया या परिजनों उसके परिजनों को बताई है, वे सभी बातें साइंटिफिक जांच का हिस्सा नहीं हैं। मनीषा के दो पोस्टमार्टम हुए है। जिसके बाद तीसरा पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में हो चुका है। परिजनों और जनभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में हर पहलु से जांच की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को 13 अगस्त को मनीषा के शव के पास से उसका पर्स, जूती और दुपट्टे के अलावा कुछ डिब्बे भी मिले थे। जिनकी फारेंसिक जांच कराई गई है। वहीं पुलिस को टूटे हुए मोबाइल के कुछ अंश भी मिले थे। जिससे अभी तक कोई डॉटा रिकवर नहीं हो पाया है। मनीषा का शव जिस नहर के पास से बरामद हुआ था, उस नहर का पानी बंद कराकर भी पुलिस ने जांच की थी।