Haryana News: हरियाणा में फूड सप्लाई डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, डिपो संचालक और इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां बल्लभगढ़ क्षेत्र में फूड सप्लाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को सीएम फ्लाइंग और विभाग की टीम ने सेक्टर 3 की सियाराम डिपो की जांच की थी। इस दौरान डिपो से करीब 195 क्विंटल गेहूं, 31 क्विंटल बाजरा और 872 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया था। इस जांच के बाद विभाग ने तत्काल डिपो संचालक सियाराम के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया था।
खबरों की मानें, तो अब इस मामले में लापरवाही बरतने वाले एरिया इंस्पेक्टर सत्यनारायण को भी विभाग ने सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस बारे में विभागीय जिला अधिकारी आदित्य कौशिक ने कहा कि राशन प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी जांचें नियमित रूप से की जाती रहेंगी और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर राशन वितरण में कोई डिपो संचालक लापरवाही बरतता है तो उस पर भी तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर लापरवाही में अगर कोई कर्मचारी भी पाया जाता है तो विभाग की ओर से उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच जारी है।