Delhi To Haryana New Route:  दिल्ली से सिर्फ 30 मिनट में पहुंचेंगे हरियाणा, ये नया रूट होगा तैयार

 
reach Haryana from Delhi in just 30 minutes, this new route will be ready

Delhi To Haryana New Route: हरियाणा और दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अगर आप दिल्ली में रहते हैं और रोजाना गुरुग्राम का सफर तय करते हैं, तो आपके लिए एक राहत की खबर सामने आई है। जल्द ही दिल्ली और गुरुग्राम का सफर आसान होने वाला है और वाहन चालकों को दिल्ली से गुरुग्राम जाने में करीब 20 से 25 मिनट लगेगी।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक नए हाई-स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा है। जिससे दिल्ली से गुरुग्राम का सफर 25 से 20 मिनट रह जाएगा। फिलहाल, इस सफर में कम से कम एक घंटा लगता है और अगर भीड़-भाड़ वाले समय में सफर हो, तो यह दोगुना भी हो सकता है।

दो चरणों वाली योजना पर चल रही प्लानिंग
 

केंद्रीय परिवहन मंत्री के कॉरिडोर प्रस्ताव में दो चरणों वाली योजना है। खबरों की मानें, तो दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम या ग्यारह मूर्ति से शुरू होने वाला एक नया मार्ग बनाने पर विचार चल रहा है। यह नया मार्ग यात्रियों को लगभग 30 किलोमीटर की दूरी आधे घंटे में तय करने में मदद करेगा।

वहीं दूसरा विकल्प एलिवेटेड रोड या अंडर ग्राउंड सुरंग का विकल्प चुनना था जो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से शुरू होकर आगामी एम्स-महिपालपुर बाईपास पर समाप्त होगी।

जल्द शुरू हो सकता है काम

खबरों की  गडकरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में एक हाईलेवल बैठक हुई, जिसमें दोनों प्रस्तावों पर चर्चा हुई। एक बार हरी झंडी मिलने के बाद इससे NH-48 और एमजी रोड पर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा।

यहां एलिवेटेड रोड बनाने का था प्रस्ताव
इससे पहले, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने एम्स से महिपालपुर तक लगभग 20 किलोमीटर लंबी एक एलिवेटेड सड़क का प्रस्ताव रखा था। गडकरी का कहना था कि अकेले यह सड़क मध्य दिल्ली क्षेत्र में ट्रैफिक के दबाल को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं होगी।