High-Speed Tunnel: दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 15 मिनट में...40,000 करोड़ से बनेगी ये हाई स्पीड टनल, जानें क्या होगा रूट

 
High-Speed Tunnel: दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 15 मिनट में...40,000 करोड़ से बनेगी ये हाई स्पीड टनल, जानें क्या होगा रूट
High-Speed Tunnel: दिल्ली से गुरुग्राम का सफर आसान होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार मध्य दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम को गुरुग्राम से कनेक्ट करने वाली एक हाई-स्पीड सुरंग सड़क बनाने की प्लानिंग कर रही है। गडकरी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर अभी अध्ययन चल रहा है। जिसकी लागत 30,000 से 40,000 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एक बार इस टनल के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा के समय को घटाकर केवल 10-15 मिनट का रह जाएगा। अभी यह सफर पूरा करने में , जो 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

ये होगा फायदा

मंत्री नितिन गडकरी ने का कि सरकार तालकटोरा स्टेडियम और गुरुग्राम के बीच एक सुरंग बनाने की योजना पर काम कर रही है। प्रोजेक्ट वर्तमान में रिसर्च और स्टडी के चरण में है। गडकरी ने बताया कि प्रस्तावित टनल दिल्ली के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और बढ़ते वाहनों की भीड़ और प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेगा।  उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सुरंग का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक जाम को कम करना और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि रोजाना लाखों यात्री दिल्ली और गुरुग्राम के बीच 28-30 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से लोगों 90 मिनट तक सड़क पर ही अपना समय बिताते हैं। इस टनल के बनने से वह केवल 15 मिनट में गुरुग्राम पहुंच सकेंगे।