Delhi news: नई दिल्ली की ट्रैफिक लाइट के नियम तोड़ने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा! दिल्ली सरकार ने लिया यह फैसला

 
Delhi news: नई दिल्ली की ट्रैफिक लाइट के नियम तोड़ने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा! दिल्ली सरकार ने लिया यह फैसला
जहां एक ओर भारत सरकार जगह-जगह कैमरे लगाकर ट्रैफिक नियमों को लागू करने और चालान काटने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर करोड़ों रुपए की लागत से पूरे भारत में कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें पंजाब और चंडीगढ़ में कैमरे लगाए जा चुके हैं। लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में कैमरे लगने बाकी हैं। मिली जानकारी के अनुसार जंत्रा-मंत्र के आसपास लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़ा जा रहा है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। दूसरी ओर जहां दिल्ली सरकार कई जगहों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाती है, लेकिन ट्रैफिक लाइट के पास कर्मियों के खड़े न होने के कारण लोगों को चालान नहीं काटे जाते और ट्रैफिक नियमों की जानकारी नहीं दी जाती। जिसके कारण आम लोग लापरवाही से अपने वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना हो सकती है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।