Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से आसान होने वाला है देहरादून का सफर, अक्टूबर में शुरू होगा Expressway, 100 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड

 
Delhi-Dehradun Expressway may be inaugurated soon

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehrudun Expressway) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे जल्द ही खुलने वाला है। यह प्रोजेक्ट राजधानी दिल्ली में भीड़भाड़ को कम करने और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi– Meerut Expressway) और अन्य संपर्क राजमार्गों पर भार कम करने में मदद करेगा। इस प्रोजेक्ट का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से किया जा रहा है और जल्द ही इसके पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

दरअसल, Delhi Dehrudun Expressway राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होगा और इसके बाद उत्तर प्रदेश की ट्रानिका सिटी से होते हुए खेकड़ा, बागपत बड़ौत,  मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर से होते हुए उत्तराखंड की राजधाननी देहरादून तक जाएगा। खबरों की मानें, तो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने इस प्रोजेक्ट को अक्टूबर तक पूरा करने संभावना जताई है। हाल ही में राज्यसभा में एक लिखित बयान में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि11,868.6 करोड़ रुपये से बनने वाले देहरादून-दिल्ली एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का निर्माण अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ’

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कितनी होगी स्पीड लीमिट (Dehradun Delhi Expressway Speed Limit)

खबरों की माने, तो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय कम होगा। अभी दिल्ली और देहरादून का सफर करने में करीब  6.5 घंटे लगते हैं, जो इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से घट जाएंगे और लोग सिर्फ 2.5 घंटे में ही दिल्ली से देहरादून पहुंच जाएंगे।  इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा हरिद्वार की ओर भी जाएगा और आगे जाकर कई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा।