Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून अब दूर नहीं, सिर्फ ढाई घंटे में पहुंचेंगे, अगस्त में शुरू होगा ये हिस्सा

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगस्त से देहरादून जाने वालों का सफर शानदार होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले फेज को जल्द ही खोला जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से देहरादून को कनेक्ट करने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लोगों के लिए खोलने की तैयारी चल रही है। इस प्रोजेक्ट के दो चरणों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि अक्षरधाम से लेकर यूपी के बागपत जिले के खेकड़ा तक का हिस्सा अगस्त में खुल सकता है। इससे दिल्ली से बागपत के बीच की सफर आसान हो जाएगा। खबरों की मानें, तो करीब 32 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में दिल्ली का भाग एलिवेटेड रोड पर बनाया गया है। बाकी का हिस्सा जमीन पर बनाया गया है।
210 किलोमीटर का है Expressway
दरअसल, Delhi Dehradun Expressway की शुरुआत अक्षरधाम से होती है। यह पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने में मदद करेगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 210 किलोमीटर बताई जा रही है। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और देहरादून के बीच की यात्रा में लगने वाला समय 6 घंटे से कम होकर केवल ढ़ाई घंटे रह जाएगा।
बता दें कि 2023 में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पूरा होना था। लेकिन, समय-समय पर कई समस्याओं के चलते इसमें देरी हुई है। यहां तक की उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक मकान के अधिग्रहण को लेकर मामला भी कोर्ट तक पहुंच गया। जहां, पर यह मामला लंबित है।