DDA Flats: दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, DDA लाया ये जबरदस्त स्कीम, मिल रहा 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

DDA Flats: जो लोग राजधानी दिल्ली में अपना खरीदने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक स्कीम लेकर आया है। दरअसल, डीडीए ने अपने फ्लैट्स की बिक्री प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कई योजनाएं उतारी है। खबरों की मानें, तो प्राधिकरण रक्षाबंधन के आसपास एक हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीए इस योजना के हिसाब से कम से कम 10 फ्लैट खरीदने वाली सरकारी एजेंसियां और यूनिवर्सिटी को डीडीए की अपना घर आवास योजना 2025 के तहत 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिल सकेगी। हालांकि, इस योजना के तहत आम जनता को पहले ही छूट दी जा रही है। लेकिन यह 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट इन्हें ही मिल सकेंगी।
DDA कर रहा हजारों फ्लैट्स तैयार
खबरों की मानें, तो डीडीए ने नरेला में एलाआईजी, एमआईजी, एचआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स बनाए हैं। इनमें डीडीए की ओर से एलआईजी फ्लैट्स पर 25 प्रतिशत और एमआईजी, एचआईजी और ईडब्लूएस फ्लैटों पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं 10 से ज्यादा DDA के फ्लैट खरीदने पर यह छूट 25-35 प्रतिशत तक मिल सकती है।
बताया जा रहा है कि नरेला सब सिटी में डीडीए के हजारों फ्लैट्स अभी तैयार पडे़ हैं। हालांकि, फ्लैट खरीदने के लिए लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, ये ही वजह है कि डीडीए अपनी ओर से छूट दे रहा है, ताकि, इन फ्लैट्स को बेचा जा सके।