Haryana News: हरियाणा में डीसी ने सरपंच को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

 
 DC suspended Sarpanch Rohit Sharma in Radaur

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां  रादौर DC ने गांव बापौली के तत्कालीन और वर्तमान सरपंच रोहित शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। सरपंच पर सरकारी धनराशि का मिलीभगत से दुरुपयोग करने, अधिकारियों के आदेशों और नोटिस को नजरअंदाज करने, लोकपाल मनरेगा एवं पीएमएवाईजी की ओर से लगाया गया आर्थिक दंड समय पर जमा न करवाने का आरोप है।

खबरों की मानें, तो BDPO श्याम लाल ने बापौली के सरपंच रोहति शर्मा को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बापौली के कुलदीप मलिक ने CM विंडो पर शिकायत दी थी। जिसमें उसने गांव के शरण कुमार पर PM आवास योजना के तहत मकान बनाने के नाम पर फर्जी तरीके से एक लाख, 38 हजार रुपए की राशि खुर्दबुर्द करने के आरोप लगाए थे। ACB की टीम की जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। जिसमें गांव के मौजूदा सरपंच रोहित शर्मा, पटवारी धर्मेंद्र और ग्राम सचिव वीरेंद्र कांबोज (अब सेवानिवृत्त) से मिलीभगत करके लाभार्थी ने फर्जी तरीके से 1 लाख, 38 हजार की राशि हड़पने का आरोप लगा था।

सभी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था। आरोप यह भी है कि प्रार्थी ने अपने मकान की बजाय पड़ोसी के मकान की फोटो खींचकर चयन कमेटी को थमा दी थी। चयन कमेटी ने मौके पर जाना जरूरी नहीं समझा और न ही मौके पर जाकर कमेटी के सदस्यों ने जीयो टैग ली।