Crime News: हरियाणा का गैंगस्टर कांवड़िए के भेष में चरस के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने कार भी की सीज
Jul 8, 2025, 18:40 IST

Crime News: उत्तराखंड की टिहरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। टिहरी पुलिस ने हरियाणा के रोहतक के एक कुख्यात गैंगस्टर को अरेस्ट किया है। आरोपी पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। वह कांवड़िए के भेष में छिपने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसके कब्जे से करीब 113 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। वहीं तस्करी में इस्तेमाल की गई एक कार को भी सीज किया गया है।