Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में क्रेटा कार ने मारी स्कूल वैन में टक्कर, चालक समेत छह छात्र-छात्राएं बुरी तरह से घायल

 
Creta car collides with school van in Sonipat, Haryana, six injured

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां नरेला सोनीपत मार्ग पर ओपी जिंदल विवि के सामने सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि  एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी है। इस टक्कर के बाद स्कूल वैन पलट गई और  हादसे में स्कूल वैन चालक समेत छह छात्र -छात्राएं घायल हुई है। 

Creta car collides with school van in Sonipat, Haryana, six injured

जानकारी के मुताबिक, घायलों को शहर के बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल छात्र और छात्राएं नरेला के रहने वाले है। वहीं हादसे के बाद क्रेटा गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है। इस मामले की जांच  सेक्टर 27 थाना पुलिस कर रही है।

Creta car collides with school van in Sonipat, Haryana, six injured