Haryana News: हरियाणा में जल्द शुरू होने वाला है, इस टोल का निर्माण, 20 करोड़ रुपये होंगे खर्च
 

 
Construction of toll plaza in Pachgaon is going to start soon in Haryana

Haryana News:  दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पचगांव में टोल प्लाजा बनाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तैयारी पूरी कर ली। KMP एक्सप्रेसवे से पहले टोल प्लाजा बनाने का काम 10-11 जुलाई के बीच शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयार लेआउट प्लान को भी फाइनल कर लिया गया है। इसे तीन महीने के भीतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह टोल बनाने के लिए करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, खेड़कीदौला में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस पर संचालित टोल प्लाजा हटाने की मांग पिछले कई साल से चल रही है और स्थानीय लोगों के लिए प्रदर्शन भी किए। लोगों के विरोध को देखते हुए खेड़कीदौला टोल को अब पचगांव में बनाने का फैसला लिया है।  पचगांव में टोल प्लाजा अगले तीन से चार महीने में बनकर तैयार होगा और इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए एचएसआइआइडीसी ने NHAI को 28 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। यह टोल प्लाजा 14 लेन का होगा और इसमें 12 लेन केवल फास्टैग सिस्टम वाले वाहनों के लिए होगी।

 

वहीं दोनों तरफ एक-एक लेन टोल के दायरे से बाहर वाले वाहनों के लिए बनाई जाएगी। 12 लेन में अत्याधुनिक फास्टैग रीडर लगाए जाएंगे, जिससे कि वाहन एक सेकंड के लिए भी नहीं रुक सकें। इससे प्लाजा पर जाम भी नहीं लगेगा और वाहन चालक यहां से आसानी से निकलते रहेंगे।