Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस MLA को मिली गोली मारने की धमकी, जानें कौन है आरोपी?

Haryana News: हरियाणा के नारनौंद से बड़ी खबर आ रही है। यहां कांग्रेस MLA को गोली मारने की धमकी दी है। जिसके चलते जस्सी पेटवाड़ ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
विधायक ने अपनी शिकायत में लिखा है कि निवेदन है कि मैं जस्सी पेटवाड़ विधायक नारनौंद से बयान करता हूं कि कल यानी 13 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से मोहित दुर्गा की ओर से मुझे गोली मारने की धमकी दी गई है। मोहित दुर्गा गांव मांदकौल का रहने वाला है। यह जजपा पार्टी पलवल का जिला अध्यक्ष है।
इस पर 3 आपराधिक मामले भी दर्ज है। इसकी फेसबुक आईडी मोहित दुर्गा मांदकौल दिग्विजयवादी के नाम से है। मेरी आपसे प्रार्थना है कि इसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें और मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करें।