Haryana New Districts: हरियाणा में नये जिलों को लेकर CM का बड़ा बयान, बताई पूरी जानकारी

 
Haryana New Districts: हरियाणा में नये जिलों को लेकर CM का बड़ा बयान, बताई पूरी जानकारी
Haryana New Districts: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नए जिलों के गठन को लेकर बनी कमेटी प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर रही है और जैसे ही समिति की रिपोर्ट आएगी, सरकार उस पर निर्णय लेगी। सरकार की ओर से गठित कैबिनेट सब-कमेटी को 5 नए जिलों के निर्माण की मांग मिली है। इनमें हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों के नाम शामिल हैं।

अभी अटक सकता है नये जिलों का काम

हरियाणा में नए जिलों का गठन एक बार फिर से अटक गया है। देशभर में जातिगत जनगणना शुरू होने जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि जातिगत जनगणना वर्तमान ढांचे में ही करवाई जाएगी। इस बीच किसी भी जिले, उपमंडल का गठन व पुनर्गठन नहीं होगा। उधर हरियाणा हरियाणा सरकार द्वारा गठित की गई कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल भी 30 जून को पूरा होने जा रहा है।

नए जिले बनाने को लेकर बैठकों को दौर जारी

नए जिले बनाने को लेकर सब-कमेटी की अब तक 5 बैठकें हो चुकी हैं। इसमें जिलों से आई डिमांड की स्टडी के लिए संबंधित प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं। कैबिनेट सब-कमेटी की पूर्व में हुई बैठकों में फैसला लिया जा चुका है कि हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, उप-तहसील और नई तहसीलें बनाने के लिए उपायुक्तों की सिफारिश जरूरी है। कमेटी ने जिलों के संबंध में कोई भी फैसला लेने के लिए 15 जून को चंडीगढ़ में बैठक बुला ली है।

5 नये जिले बन सकते हैं

कार्यकाल पूरा होने से पहले होने वाली इस अंतिम बैठक में नए जिलों के निर्माण की अंतिम रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी जाएगी। प्रदेश में अभी 22 जिले हैं। जिन नए जिलों को बनाने की तैयारी है, उनमें हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, करनाल का असंध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना शामिल है। इनमें हांसी और डबवाली पहले ही पुलिस जिले बनाए जा चुके हैं। पिछली बैठक में कैबिनेट सब कमेटी द्वारा कई जिलों में गांवों की तहसीलों को बदला जा चुका है। मुख्यमंत्री आज हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर हिसार से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवा के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि आज का भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त जवाब देता है। उन्होंने उरी, पुलवामा और हाल ही की पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है, जिससे देशवासियों का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है। जातिगत सर्वेक्षण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई रुकावट नहीं है और प्रक्रिया निर्धारित प्रणाली के अनुसार आगे बढ़ रही है। अयोध्या फ्लाइट के दिल्ली डायवर्जन से जुड़ी समस्या पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मौसम की गंभीर परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानकर पायलट और एविएशन टीम निर्णय लेती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही के हरियाणा दौरे पर दिए गए ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल लंगड़े घोड़े बचे हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि बारात का घोड़ा, रेस का घोड़ा और लंगड़ा घोड़ा, इस प्रकार के बयान कांग्रेस के नेतृत्व की स्थिति को दर्शाते हैं और संगठन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस ने 55 साल राज किया, लेकिन उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया।